टीवी एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद अपने ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में रहती है। ऊर्फी जावेद के फैशनेबल कपड़ों को देख लोग हैरान हो जाते हैं। उर्फी कई चीजें जैसे तार, बोरी, मोबाइल, घड़ी, नाखून आदि से बनी ड्रेस पहन चुकी है। जिस वजह से उर्फी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही। ऊर्फी जावेद एक फैशन डिजाइनर है, यही कारण है कि उर्फी तरह तरह के अतरंगी कपड़ों को पहनती रहती है। जिस वजह से ट्रोल्स उन्हें काफी ट्रॉल करते है।
ट्वीट कर उर्फी ने ट्रोल्स को दिया जवाब
Nange toh sabhi hai bhai ,
BAs fark itna hai Mai kapdo se
Kuch log soch se— Uorfi (@uorfi_) March 28, 2023
उर्फी जावेद अपनी फैशनेबल कपड़ों के साथ साथ अपनी विवादित बयानो की वजह से भी सोशल मीडिया में काफी वायरल रहती है। इस बार उर्फी अपने ट्रोल्स को जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर लिखा “नंगे तो सभी है भाई, बस फर्क इतना है मैं कपड़ो से कुछ लोग सोच से।” दरसल बात ये है हाल ही में एक्ट्रेस उर्फी ने एक कार्यक्रम में पहुंची थी, जिसके बाद वह हर बार की तरह इस बार भी अपने कपड़ों को लेकर ट्रॉल हुई। एक यूजर ने उन्हे ट्रॉल करते हुए लिखा ‘रमजान के महीने में तो ठीक से कपड़े पहनो’ और साथ ही ‘मत भूलो कि तुम मुसलमान हो।’ उर्फी ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए तीखे अंदाज में किया ट्वीट।
जिसके बाद ट्रोल्स की बोलती बंद हो गई। वही एक यूजर ने उर्फी को लिखा “कपड़ो से ही सोच बदलती है मोहतरमा” वही दूसरे ने लिखा “आप हम जैसे सिंगल लडको के लिए बहुत अच्छा काम कर रही हो हमारा फुल सपोर्ट हैं आपको” अब कुछ इसी तरह के कमेंट्स उनकी इस पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं।